डाला चौकी इंचार्ज को बड़ी कामयाबी 10लाख कीमत की हीरोइन बरामद

डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार की दोपहर लगभग साढे तीन बजे डाला चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने एक युवक को 100 ग्राम हिरोइन के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया, डाला पुलिस द्वारा हेरोइन के मामले में अब तक दो दर्जन लोगो को जेल भेजा जा चुका है ।
डाला पुलिस नगर में गस्त कर रही थी मुखबीर द्वारा सुचना मिलि की मिथिलेश 26 वर्ष पुत्र जवाहीर निवासी डाला चूडी गली हिरोइन के साथ सेक्टर सी मोड पर पहुचने वाला है,मुखबिर की सुचना को सत्य मानकर फौरी तौर पर चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापे मारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक की तलासी के दौरान 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग दस लाख लगभग रुपए है।

Translate »