जनपद स्तर पर टिड्डी नियंत्रण आपदा राहत दल का गठन-डीएम

सोनभद्र।शासनादेशानुसार जिले मे सम्भांवित टिड्डी/लोकस्ट दल के प्रकोप को रोकने यानी समयबद्ध तरीके से टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर टिड्डी नियंत्रण आपदा राहत दल का गठन जिलाधिकारी एस0 राजलिगंम ने कर दिया है। आपदा राहत दल के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, सदस्य के रूप मे उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी व सदस्य/सचिव जिला कृषि रक्षा अधिकारी को बनाया है। टिड्डी प्रकोप से सम्बन्धित जानकारी के लिए जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नम्बर-6394944133 को कन्ट्रोल रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि सम्भांवित टिड्डी दल के आने आदि के सम्बन्ध में तत्काल टिड्डी दल नियंत्रण जिला कन्ट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर-6394944133 पर जानकारी दे सकते है। विस्तृत जानकारी कन्ट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है।

Translate »