चुर्क चौकी इंचार्ज अवधेश यादव को मिली बड़ी कामयाबी,5.5 लाख के हेरोइन के साथ तश्कर को भेजा जेल

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में । चुर्क चौकी इंचार्ज अवधेश यादव को विगत कइ दिनो से सुचना मिल रही थी के बिचपइ निवासी एक युवक क्षेत्र मे नशे की सामग्री जोर शोर से सप्लाइ कर रहा है।आज बजरिये मुखबिर के द्वारा अवधेश यादव मालूम चला के उक्त युवक सहिजन खुर्द डीएवी स्कूल के पास नशे के सामान के साथ आने वाला है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है।आनन फानन में एक टीम गठित कर आरोपी सोनू पटेल पुत्र रामनगीना पटेल निवासी बिचपइ को 54 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया।हेरोइन की कीमत 5.5 लाख बताया जा रहा है।आरोपी को 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही कर जेल भेज दिया गया है।आरोपी को पकड़ने वालो मे चुर्क चौकी इंचार्ज अवधेश यादव,कांस्टेबल सीताराम यादव,कांस्टेबल संतोष कुमार शामिल थे।

Translate »