
शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी-सिंगरौली के कर्मचारियों की सामाजिक संस्था समर्पण द्वारा आवासीय कालोनी के प्रवेश द्वार पर शुद्ध पीने के पानी का प्रबंध जुटाया गया है । बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन जाने वाले और उधर से आने वालो के साथ आपात काल में अस्पताल और बैक, डाकघर जाने वालो की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए गेट नं0-2 जो कि संगम के रूप चिन्हित है पर संचालित प्याउ के शुभारंभ सत्र में उपस्थित डॉ0 एस.के.खरे, मुख्य चिकित्साधिकारी, ;संजीवनी चिकित्सालय परषोत्तम लाल, उप महाप्रबंधक ;मानव संसाधन ,एस.के.सिंह, महामंत्री, एचएमएस, रामलल्लू, परियोजना श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों, बीडीसी सदस्य रंजीत कुशवाहा, सीआईएसएफ बल सदस्यों के साथ व्यापार मंडल के प्रतिनिधि सुभाष पटेल उपस्थित रहे तथा रास्ते से जा रहे लोगो को आदर पूर्वक पानी पिलाकर प्याउ का शुभारंभ किया । गत वर्षो में भी प्याउ के प्रबंध समर्पण द्वारा कराये जाते रहे हैं। बताते चले कि शक्तिनगर में यह पहला प्याउ संचालित हुआ है, जो दिन के 10.00 बजे से आरंभ होकर सायं काल 5.00 बजे तक लगातार संचालित रहेगा । इस प्याउ पर एक स्वयं सेवक अपनी सेवाएं देगे । मौजूदा हालत और परिवेष को ध्यान में रखते हुए कार्यरत स्वयं सेवक पीने वालों को पानी पिलायेगे । किसी को भी घड़ा, गिलास, मग्गा छूने की मनाही होने के साथ शोसल डिस्टेषिग का पूरा ध्यान रखा जायेगा । इस रास्ते पर चलने वाले दस-पॉच व्यक्तियों ने स्व विचार देते हुए चयनित स्थान को अति उपयोगी बताते हुए -15 से 20 दिन के अन्तराल पर घडों को बदलने की राय रखी है । अनुमान है कि 300 से 400 प्यासे पानी पी सकेगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal