किसानों के कामो को भी मनरेगा से जोड़ा जाए,पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार

सोनभद्र।पूर्व सांसद राबर्ट्सगंज लोकसभा छोटेलाल खरवार ने आज प्रदेश सरकार को नसीहत देते हुए अन्नदाताओं के सबसे बड़े हित की बात किया है।

श्री खरवार ने महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है की प्रवासी मजदूरों को व मनरेगा मजदूरों को बरसात के सीजन में भी रोजगार देंगे,यह मंतव्य तभी पूरा हो सकता है जब मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। किसानों का रोपनी ,सोहनी,लाठ, डाण के कार्यो को मनरेगा के मजदूरों से पूरा कराया जाय। तभी बरसात के सीजन में कार्य मिल पाएगा।आगे बताया कि मैंने सदन में भी इस मैटर को उठाया था बोला था।

वाकई यह सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है इससे एक तरफ जंहा किसानों का हित होगा वही दूसरी तरफ देश के करोणों मजदूरों को काम मिलगे।इतना ही नही इससे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के उस घोषणा की पूर्ति होगी जिसमें उसने कहा कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दुगुना करेगे।

इस सराहनीय सुझाव के लिए तमाम किसानों ने पूर्व संसाद छोटेलाल खरवार को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रश्न को प्रदेश सरकार के पास सभी विधायकों व वर्तमान सांसद को लिखित रूप में देना चाहिए।ताकि देश के अन्नदाताओं के सामने मजदूरों की बिकट समस्या दूर हो और उनको काम मिले।

Translate »