डाला ।चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा रेलवे स्टेशन से एक किमी के दूर कैम्हापान गांव में रेलवे ट्रैक पर 65 वर्षीय महिला का छत विछत शव मिलने से सनसनी मच गई ।

जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति राजबली ने बताया कि मेरी पत्नी नन्हा 65 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त थी, चार दिन पहले घर से कहीं निकल गई थी, गांव में ही इधर उधर घुमा करती थी,जिसका मैने खोजबीन पता नही चल सका था, मंगलवार की सुबह पांच बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने मुझे फोन करके बताया की आपकी पत्नी नन्हा का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।जो किसी ट्रेन से कट गया है। स्थानियो ने ट्रेन से महिला की कटने की सूचना चोपन पुलिस व गुरमुरा रेलवे स्टेशन प्रभारी को दी, दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर चोपन पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जूट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal