शांति-व्यवस्था के साथ नमाज अदा कर मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

एक-दूसरे को दिया भाईचारे का संदेश।

बभनी। थाना क्षेत्र के समस्त जगहों पर पूरी शांति-व्यवस्था के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया मस्जिदों में पांच-पांच की संख्या में लोग लाकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए नमाज अदा किया और एक-दूसरे को भाईचारे का संदेश दिया जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता से हर मस्जिदों चट्टी चौराहों पर मुस्तैद रही क्षेत्र के बभनी चपकी महुअरिया मोड़ बचरा डूमरहर पोखरा बड़होर असनहर समेत अन्य जगहों पर त्यौहार मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के साथ मौजूद थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र सिंहा ने कहा कि बारी-बारी से सभी लोग लाकडाऊन के नियमों का पालन करते हुए पांच-पांच की संख्या में जाकर नमाज अदा कर अपने भाईचारे के साथ मनाएं क्षेत्र में किसी भी तरह की अशांति की स्थिति उत्पन्न न हो कोरोना महामारी के इस जंग में आप सभी प्रशासन का सहयोग करें जिससे आप सभी सुरक्षित रहें।

Translate »