★सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
★ फोर्स के पहुंचते ही लकड़ी छोड़ भागे ग्रामीण
★वन क्षेत्राधिकारी ने कहा जंगल काटने वाले ग्रामीणों पर होगी कार्यवाई

कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बागेसोती के सिंघा में शनिवार को एक गलत अफवाह की वजह से ग्रामीणों ने भारी संख्या में दर्जनों ट्रैक्टर सूखे व् गीले पेड़ो की कटान कर डाली इस बात की खबर विभागीय अधिकारियो को मिलते ही वनक्षेत्राधिकारी,एस डी यो और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुची तो काटे गए लकड़ियों को छोड़कर ग्रामीण भाग निकले।मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगो ने पूरे गाँव में यह कहते हुए गलत अफवाह फैला दिया की जिसे भी लकड़ी की जरूरत हो आज भर में अपने जरूरत की लकड़ी काट सकता है, यह छूट सिर्फ आज तक ही रहेगी।यह अफवाह पुरे गाव में आग की तरह फैल गयी और इस अफवाह को फैलते ही देखते-देखते गाँव के लोग पुरे परिवार के सदस्यों के साथ हाथ में कुल्हाड़ी लिए सिंघा की जंगलों में पहुच गये और लकड़ियों की कटान शुरू कर दी सभी लोग अपने अपने जरूरतों के हिसाब से अपनी अपनी पसंद की लकडिया काटने लगे और देखते ही देखते सूखे व् गीले दर्जनों ट्रैक्टर लकड़िया काट दिए।वही इस मामले में बीट प्रभारी का कहना है कि जब ग्रामीणों द्वारा भारी संख्या में पेड़ो को काटने की खबर मिली तो मैं तत्काल ही मौके पर पहुचा और ग्रामीणों को पेड़ो की कटाई करने से मना किया तो उन्होंने उल्टा हमे ही गाली गलौज देते हुए गलत तरीके से फसाने की धमकी देने लगे जिसके बाद हमने अपने उच्चाधिकारियो को सुचना दिया वही जब एस डीओ,वन क्षेत्राधिकारी और भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुची तो लकड़ी छोड़ ग्रामीण भाग निकले।

वहीं इस पुरे मामले में वन क्षेत्राधिकारी संजय माथुर का कहना है कि जैसे ही सुचना मिली की कुछ लोगो के द्वारा गलत अफवाह फैलाये जाने के कारण भारी संख्या में पेड़ो की कटान की गयी है तो हमलोग आधे घण्टे के अंदर ही मौके पर पहुचे और वहां देखा की ग्रामीणों ने दर्जनों ट्रैक्टर सूखे व् गीले सिद्ध की लकड़ी को काट दिए है जिसे जब्त करते हुए रेंज ऑफिस लाया गया है उन्होंने कहा कि दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जायेगी उन्हें किसी हाल में छोड़ा नही जाएगा वही देर शाम वन विभाग ने पुलिस को लिखित शिकायत दे दिया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal