मुस्लिम भाइयों ने अपने अपने घरों में अदा किए ईद की नमाज

— बड़े अदबो एहतराम के साथ मनाया गया ईद का त्योहार।

गुरमा, सोनभद्र। सलखन में सोमवार को सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब घर पर ही अपने मुस्लिम भाइयो ने ईद की नमाज अदा की घरों में ईद की नमाज अदा करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने मुल्क से कोरोना महामारी जैसी वबा खत्म होने की दुआ की गांव और गलियों में पसरा रहा सन्नाटा।वहीं मुस्लिम भाइयों ने मोबाइल फोन से एक दूसरे को ईद बाद की मुबारकबाद दिए‌।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर से ही एक दूसरे को दी ईद की बधाई। वही मुस्लिम भाइयों ने देश में अमन और चैन की दुआ मांगी। सुरक्षा के मद्देनजर चोपन थाने की पुलिस उदय भान राव एसआई कांस्टेबल सतेंद्र कुमार लल्लन यादव तैनात रहे।

Translate »