सोनभद्र। बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी साप्ताहिक बंदी के दिन अपनी दुकान नहीं खोलेंगे। रविवार की शाम को लोहा एवं सीमेंट एसोसिएशन की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के महामंत्री अनिल कुमार त्रिपाठी ने की। बैठक में व्यापारियों ने कोरोना महामारी के संबंध में सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को आवश्यक बताया तथा कहा कि विकसित देशों में इस बीमारी का प्रकोप देखकर व्यक्तिगत सावधानी ही इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। महामारी विकराल रूप धारण न करने पाये, इसलिए जिले के व्यापारी सरकार तथा प्रशासन के हर निर्देश का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी प्रशासन द्वारा नियत रोस्टर का पालन करते हुए साप्ताहिक बंदी का भी कड़ाई से पालन करेंगे। रावर्ट्सगंज के व्यापारी बुधवार को अपनी दुकान पूरी तरह से बंद रखेंगे। व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि जो प्रतिष्ठान रोस्टर का पालन नहीं कर रहे हैं प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। बैठक में अरुण चौबे, देवेन्द्र सिंह, सत्यनारायण मेहता, विनीत केसरी, विराट पाठक, सुनिल सिंह, मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।