खलियारी (सोनभद्र)/ श्याम सुन्दर पाण्डेय- नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के खलियारी गांव में रविवार को रामराज गोंङ जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी सोनभद्र के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिऐ मास्क वितरण किऐ और उपस्थित लोगों को समय समय पर हाथ मुंह धोते रहने व सोशल डिस्टेंस बनाकर गांव घर में रहने तथा भीङभाङ वाली जगहों पर न जाने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किए !
इस बाबत जिला अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बहन प्रियंका गांधी के द्वारा कांग्रेस कमेटी सोनभद्र को हजारो पीस मास्क मुहैया कराया गया है और उनका निर्देश है की पार्टी के कार्यकर्ता यह मास्क लेकर गांव गांव में जाकर उन लोगों को मास्क वितरण करें जिनको मास्क उपलब्ध नहीं हो पाया है प्रियंका गांधी के निर्देश के पालन के क्रम में खलियारी गांव के ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया गया !
कांग्रेस पार्टी के तीन सदस्यीय टीम में जिलाध्याक्ष के साथ राजीव त्रिपाठी ई जितेन्द्र कुमार पासवान थे!
मौके पर राम जी पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खलियारी सहित ग्रामीण शशिकान्त धर्मेन्द्र त्रिभुवन सूखलाल मौजूद थे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal