सोनभद्र में इन दोनों को मिला कर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5 हो गई है

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में कुछ दिन पूर्व मुम्बई से लौटे पिता पुत्र की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने से हड़कंप मच गया। प्रशासन ने लोहरा गांव को जिले का पहला हॉटस्पॉट बनाते हुए सील कर दिया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी एस के उपाध्याय ने बताया कि शनिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे आन लाइन रिपोर्ट से जानकारी मिली कि लोहरा गांव के दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों 15 मई को मुम्बई से लौटे हैं। आपस मे पिता पुत्र हैं। पिता की उम्र 28 और पुत्र की उम्र 08 साल है। जानकारी मिलने के बाद दोनों को ईलाज हेतु मिर्जापुर भेज दिया गया है। गांव में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को भेज कर गांव को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया। परिवार के अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इनके सम्पर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है। हॉट स्पॉट के तहत गांव को सेनेटाइज करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सम्पर्क में आये लोगों की जांच कराते हुए उन्हें क्वारनटीन किया जाएगा। सोनभद्र में इन दोनों को मिला कर कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5 हो गई है l शनिवार को मिले दोनों मरीज़ स्थानीय हैं जबकि इसके पूर्व मिले तीन मरीज़ अन्य जिलों के हैं जो कि गुजरात से आई विशेष श्रमिक ट्रेन से सोनभद्र आये थे।
इस सम्बंध में ज़िलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि दोनों मरीज़ राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के झपरी गाँव के निवासी हैं तथा अपनी रिश्तेदारी में लोहरा गाँव गये थे जहां उन्हें बुख़ार आदि की शिकायत होने पर दोनों चार दिन पूर्व लोढ़ी स्थित ज़िला चिकित्सालय सोनभद्र पहुँच गए थे l चिकित्सालय में जाँच आदि के पश्चात् उन्हें आइसोलेशान वार्ड में भर्ती करते हुए जाँच के लिए सैम्पल भेज दिया गया था l जाँच रिपोर्ट पाज़िटिव आने के साथ ही तत्काल क़दम उठाते हुए लोहरा गाँव को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया और बैरिकेडिंग कराकर पूरे गाँव को सेनिटाइज कराने का आदेश देदिया गया है इसी के साथ अन्य ऐसे लोग जो उनके सम्पर्क में आए थे का भी पता लगाकर उनकी जाँच करायी जाएगी l

Translate »