युवक को नंगा करके पिटाइ मामले मे अनपरा पुलिस ने 2 आरोपी को भेजा जेल,2 फरार।

अनपरा सोनभद्र।अनपरा पुलिस ने युवक को नंगा करके पिटाइ मामले मे अनपरा पुलिस ने 2 आरोपी को भेजा जेल,2 फरार।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज मे 4 युवको द्वारा मोबाइल चोरी के आरोप मे युवक को नंगा करके पीटा गया था।जिसका वीडियो वायरल हुआ था।जिसके बाद भुक्तभोगी के परिजन ने 4 लोगो के खिलाफ तहरीर दिया था।जिसके बाद एक्शन मे आइ अनपरा पुलिस ने 2 आरोपी का चालान कर दिया।2 आरोपी फरार बताये जा रहे है।

वही पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया के कल शाम को भुक्तभोगी के भाइ ने अनपरा थाना पे आकर तहरीर दिया के 4 लोगो ने चोरी करने के आरोप मे मेरे भाइ को नंगा करके मारा पीटा है।इस सम्बन्ध मे आरोपी ने वीडियो भी बना लिया है।भुक्तभोगी के भाइ के तहरीर पे अनपरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपी का चालान कर दिया है।2 आरोपी फरार बताये जा रहे है।शीघ्र ही दोनो आरोपी को जेल भेजा जायेगा।

Translate »