एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा गया युवक
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र बीते दिनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में एक अनुसूचित जनजाति की बालिका के साथ एक विशेष समुदाय के लड़के के द्वारा बलात्कार व मारपीट के मामले की सूचना पर दुध्दी क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए धारा 376, 323, 504, 506 व 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसे आज थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना अंतर्गत पोलवा गाँव में बलात्कार व मारपीट की घटना की सूचना भुक्तभोगी लड़की के पिता काल्पनिक नाम महेंद्र भुइँया ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरी लड़की अपने घर के पास ही खेत में शौच के लिए प्रतिदिन शाम को जाया करती थी कि पड़ोसी गांव महुली निवासी एक समुदाय विशेष के लड़के ने जबरजस्ती बलात्कार करने और किसी से कहने पर जानमाल की धमकी देने के साथ-साथ पुनः कल से बिना किसी को बताए गलत काम करने के लिए प्रेरित करने लगा इस संबंध में जब मेरी लड़की घर आकर मुझे सारे बातों को बताई तो हम प्रार्थी उक्त लड़के के घर पूछने के लिए जा ही रहा था कि रास्ते में सड़क पर ही मिल गया पूछने पर मारपीट व गाली-गलौज पर अमादा हो गया अभियुक्त अबू तालिब पुत्र अमीर हमजा निवासी ग्राम महुली को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह व सिपाही रुद्रकांत,सौरभ ने घेराबंदी कर हीराचक- कोरगी की तरफ जाने वाले मार्ग पर आज प्रातः 10:00 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना जरिए दूरभाष क्षेत्राधिकारी दुध्दि को अवगत करा दी गई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal