*कोरोना का पहला मामला सामने आने पर कराया सैनिटाइज़ेशन

सिगरौली।नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का ब्लॉक बी क्षेत्र कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के खिलाफ अपने प्रयासों को निरंतर आगे बढ़ा रहा है |
इसी क्रम मे गुरुवार को ब्लॉक बी क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रशासन के साथ मिलकर रामडिहा पंचायत में 200 किट रसद सामग्री उपलब्ध कराई |
ज्ञात हो की यहीं पर सिंगरौली जिले का पहला कोरोना मरीज मिला है जिसके कारण पूरे गाँव को सील कर दिया गया है | इसी को ध्यान मे रखते हुए ग्रामीणों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई गयी |
साथ ही पूरी पंचायत का सैनिटाईज़ेशन भी कराया गया है एवं चितरंगी के कार्यालय,अस्पताल व तहसील का भी सैनिटाईजेशन कराया गया है जहाँ रामडिहा पंचायत के निवासियों का आना जाना रहता है।
गौरतलब है कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज़ेशन के अलावा 1975 किट रसद सामग्री, 6000 मास्क व 2000 सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal