अनपरा में प्रवासी कामगार,श्रमिक सहायता केंद्र में अब तक 653 लोगो की थर्मल स्कैनिग कर वार्डर पर छोड़ा गया

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ पर स्थित अवधूत भगवान राम महा विद्यालय औड़ी मोड़ अनपरा में प्रवासी कामगार,श्रमिक सहायता केंद्र में अब तक 653 लोगो का भोजन ,एवं अन्य सुबिधा मुहैया देकर थर्मल स्कैनिग कराकर उन्हें सरकार द्वारा मुहैया किया गया बस के माध्यम से वार्डर सीमा तक छोड़ा गया।इस सम्बंध में एडीओ कोआपरेटिव म्योरपुर मनोज कुमार ने बताया कि प्रवासी कामगार,श्रमिक सहायता केंद्र में अब तक 653 प्रवासी कामगार, श्रमिक अब तक आ चुके है उन्हें केंद्र पर पहुचते ही पहले चिकित्सको के दल डॉक्टर संतोष एवं रवि द्वारा थर्मल स्कैनिग की जाती है ततपश्चात उन्हें दिनचर्या सम्बन्धी सभी सुविधा मुहैया कराकर उन्हें रोडवेज बस द्वारा क्षेत्र के वार्डर सीमा पर छोड़ दी जा रही है।इतना ही नही आज गुजरात से चले 15 कामगार जो आठ दिन के पैदल यात्रा के बाद अनपरा सोनभद्र परिक्षेत्र में पहुँचते ही अनपरा पुलिस एसएचओ विजय प्रताप सिंह के टीम ने उन्हें सकुशल केंद्र पर पहुँचाया गया।इस कार्य मे लेखपाल ओमप्रकाश, राकेश द्वारिका एवं सत्येश देव् का सराहनीय सहयोग रहा है।

Translate »