ऋषभ दुबे
-लालपुर नौडीहा गाँव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव वालों में भय का माहौल

मड़िहान।
मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर नौडीहा गाँव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव वालों में भय का माहौल व्याप्त है।लगभग एक हफ्ता पहले मुम्बई से लालपुर नौडीहा अपने घर वापस लौटे पांच युवक को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद संदिग्ध पाए जाने पर क्वारेंटिंन कर सैम्पल जांच के लिये भेजा गया था।गुरुवार को आई जाँच रिपोर्ट के आधार पर डॉ डी के सिंह ने बताया कि इन पांच सैम्पल में से चार निगेटिव व एक सैम्पल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मड़िहान थाना छेत्र के अंतर्गत कोरोना वायरस से संक्रमित यह पहला मरीज मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal