अवैध असलाह, कारतूस व मौके से प्रतिबंधित पशु मांस, अवशेष एवं कटान के औज़ार बरामद।
शामली।पुलिस अधीक्षक शामली श्री विनीत जायसवाल द्वारा प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान की रोकथाम हेतु चलाये गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 21.05.2020 की देर रात थाना कैराना पुलिस को रात्रिगश्त एवं चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा गोगवान के जंगलो मे प्रतिबंधित पशुओं के कटान की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक थाना कैराना द्वारा पुलिस बल के साथ घेराबन्दी के दौरान ग्राम गोगवान के जंगलो मे गौतस्करो से पुलिस मुठभेड़ हो गयी । पुलिस मुठभेड मे एक गौतस्कर गोली लगने घायल हुआ है जिसको उपचार हेतु सीएचसी कैराना भेजा गया , जहां से उपचार हेतु हायर सेन्टर रेफर किया गया है । मुठभेड़ के दौरान इसका साथी गिरफ्तार किया गया है । मौके से घायल/गिरफ्तार बदमाशों के कब्ज़े से 01 अदद तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुये है । इसके साथ ही मौके से 03 कुन्टल प्रतिबंधित पशु मांस, पशु अवशेष एवं कटान के औज़ार भी बरामद हुये है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कैराना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार घायल/गिऱफ्तार अभियुक्तः-*
1. आबिद पुत्र अशफाक निवासी हसनपुर लुहारी थाना कैराना जनपद शामली (घायल)
2. रूफन पुत्र बुला निवासी ग्राम गोगवान थाना कैराना जनपद शामली।
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर एवं 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस ।
2. तीन कुन्टल प्रतिबंधित पशु मास एवं अवशेष खुर, पैर, खाल ।
3. पशु कटान के उपकरणः 03 छुरी, 02 कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटखा, सुआ, तराजू/बांट ।
*मुठभेड/गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री यशपाल धामा थाना कैराना जनपद शामली ।
2. उ0नि0 श्री नरेश कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
4. है0का0 भूपेन्द्र सिंह थाना कैराना जनपद शामली ।
6. है0का0 संजीव कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
7. का0 प्रेम चौधरी थाना कैराना जनपद शामली ।
8. का0 मनोज थाना कैराना जनपद शामली ।
*PRO CELL SHAMLI*
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal