आरा कला कोटेदार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट के अपराधी की गिरफ्तारी एवं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोटेदार संघ ने उपजिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।प्रयागराज-लवकुश शर्माप्रयागराज की हंडिया तहसील के समस्त कोटेदारों ने कोटेदार संघ के जिलाउपाध्यक्ष अरुण तिवारी की अगुवाई में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और 17 मई 2020 को ग्राम सभा आरा कला के कोटेदार पर दबंगों द्वारा किए गए हमले में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज कोटेदार संघ ने उप जिलाधिकारी हंडिया के नाम आपूर्ति निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा कोटेदारों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी तब तक कोई भी कोटेदार किसी भी प्रकार का कोई वितरण नहीं करेगा। कोटेदार ने यह भी कहा कि हर गांव में कोटेदार के साथ अभद्रता और उत्पीड़न हो रहा है इसलिए जो भी आपात्र और दबंगों का राशन कार्ड है उसे तत्काल प्रभाव से काटा जाए और बिना किसी जांच की कोई भी नया राशन कार्ड न जोड़ा जाए। कोटेदारों ने यह भी कहा कि जब भी वितरण किया जाए वहां पर प्रशासन मुहैया कराया जाए।बोरे का मूल्य,बड़े कांटे से तौल,ई मशीन में आ रही समस्याओं जैसे बैटरी खराब होना, चार्जर खराब होना,और पिछले 2 महीने से अंतोदय कार्ड धारको और मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को जो भी निशुल्क गल्ला दिया जा रहा है उसके पैसे की मांग को लेकर व अन्य 10 बिंदुवार समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा कोटेदार संघ ने यह शिकायत पत्र फैक्स के माध्यम से प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन,आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन, संयुक्त आयुक्त प्रयागराज मंडल, जिलाधिकारी प्रयागराज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज,अपर जिलाध्यक्ष प्रयागराज,जिला आपूर्ति अधिकारी प्रयागराज को भेजा है।जब इस विषय में आपूर्ति निरीक्षक हंडिया से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इनकी बातों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा जो भी उचित कार्यवाही होगी किया जाएगा। इस मौके पर कोटेदार संघ के उपाध्यक्ष अरुण तिवारी अध्यक्ष बंशीधर शुक्ला समेत चारों ब्लाकों के ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे।