सोनभद्र।आज मंगलवार को परिवार योग कक्षा में प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व नगर संरक्षक भारत स्वाभिमान सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा योग कक्षा का संचालन कर योग साधकों को योग कराया गया।
तथा सभी को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे नियमित योग करने की सलाह दी गयी।इस दौरान सुनील श्रीवास्तव कहा गया कि नियमित प्राणायाम (भस्त्रिका ,कपालभाति ,अनुलोम-विलोम ,भ्रामरी ,उदगीत) आसन ,व्यायाम के साथ-साथ काढ़ा का सेवन अवश्य करें, नगर संरक्षक भारत स्वाभिमान श्री सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी द्वारा योग प्रार्थना {कैसे गाऊं तेरी महिमा ,शब्दकोश में शब्द नहीं|
लेकिन तेरी दया दृष्टि में, क्या है जो उपलब्ध नहीं| तेरी इच्छा के बिना हे प्रभु मंगल मूल, पत्ता तक हिलता नहीं खिले न कोई फूल |परमपिता परमात्मा सब तेरी संतान ,भला करो सब का प्रभु सबका हो कल्याण |बिंदु सहित ओमकार का करते योगी ध्यान, काम मोक्ष दायी सदा करें प्रणव का ध्यान } सुनाया गया |
इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी योग साधकों मे मोहर देव पांडे, चंद्र बहादुर सिंह ,शेषमणि तिवारी ,रामबाबू ,अजय पांडे रामसेवक पांडे, पीयूष त्रिपाठी रूपनारायन सिंह ,तेज नारायण मिश्रा ,अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे|