ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र में देशी शराब बनाने वाले लोगों पर स्थानीय पुलिस मेहरबान है। जिससे हौसला बुलंद देशी शराब की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ बोलना अब खतरे से खाली नहीं है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अन्तर्गत धनसिरियाँ गाँव के तेलियापुर बस्ती में अवैध रूप से देशी शराब बनाने का काम चल रहा है। जिसका विरोध करना धनसिरियाँ गाँव के ही एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि धनसिरियाँ निवासी भरत कुमार (32) ने तेलियापुर बस्ती में शराब बनाए जाने की खबर पुलिस को दी। जिसकी जानकारी होने पर आक्रोशित अबैध शराब कारोबारी ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। अपने पिटाई की खबर लेकर भरत कुमार राजगढ़ पुलिस चौकी पहुंचा जिसपर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने उसे फटकार लगाई और भगा दिया। पुलिस के इस व्यवहार से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।इसी तरह क्षेत्र के कई गांवों में अबैध महुआ की शराब बनाई व बेची जा रही है।वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान भी अवैध शराब व्यापारियों को कच्चा माल कैसे और कहां से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो जा रहा है।