डाला /सोनभद्र ।स्थानीय बाजार मे लाक डाउन के चौथे फेज मे इलाहाबाद बैंक बंद खातों की केवाईसी ठीक कराने को लेकर पूरे बाजार मे जगह जगह भीड़ का माहौल देखने को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाहाबाद बैंक के ज्यादातर खाताधारकों में कई दिनों मे लेन देन नही हुआ है जिसको लेकर बैंक ने खातों को बंद कर दिया उसके पश्चात ज्यादातर खातों केवाईसी अपडेट नही है,बंद खातों की केवाईसी फार्म भरने के लिए फोटो स्टेट व अन्य दुकानों पर काफी भीड़ लगी है ।इस मौके का फायदा उठाकर स्थानीय दुकानदार काउंटर लगाकर केवाइसी फार्म भर कर पच्चास रुपए से लेकर सौ रुपये तक ग्रामीणों से काली कमाई करके मोटी वसुली की जा रही है । नगर में अचानक सैकडों की भिड को देखकर डाला पुलिस व पीआरबी ने फार्म भरी जा रही दुकानदार को फटकार लगाकर भीड को हटाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal