कोरेना वायरस के संक्रमण को लेकर एनटीपीसी में प्रवेश को और नियंत्रित किया जाएगा

सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय ने सरकार द्वारा प्रदेश में घोषित कोविड 19 और चौथे चरण -लॉक डाउन के मद्देनजर समस्त विभाग/अनुभागों के कार्यालयों, अधिकारियों कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था सहित समस्त ऐसे स्थान का निरीक्षण किया जहां कर्मचारी लंच के वक्त रेस्ट लेते है साथ में उपस्थितों को आवष्यक निर्देश प्रदान किये । श्री चट्टोपाध्याय ने प्रशासनिक भवन कार्यालय परिसर में संचालित कैटीन एवं मेन प्लांट में कर्मचारियों, संविदा श्रमिकों को बैठने की व्यवस्था का अवलोकन कर कैन्टीन व्यवस्थापकों को जलपान-भोजन के दौरान सोशल डिस्टेश बनाये रखने और उसे और प्रभावी बनाने का निर्देश प्रदान किया है । इसके अलावा प्लांट एवं आवासीय परिसर में आवागमन को लेकर एसओपी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि वर्क फा्रम होम की संकल्पना आगे भी जारी रहेगी और इसको बढाने के लिए अन्य संभावनाओं की भी तलाष की जाएगी। बिल इंवायस आदि को षत-प्रतिषत डिजिटल किया जाएगा ।

संयंत्र परिसर में वेंडरों का प्रवेश नियंत्रित रहेगा । कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों से के यथासंभव घर में रहने और अनावष्यक आवागमन न करने का निर्देष दिया गया है। बच्चों एवं बूढों के लिए यह अनिवार्य रूप से लागू रहेगा। बाहर से आने वालों को आवासीय परिसर में प्रवेष के दो दिन पहले निर्धारित प्रारूप में अपना विवरण भरकर मानव संसाधन विभाग को सूचित करना होगा कालोनी में प्रवेष के दो घंटे के अंदर अस्पताल में रिपोर्ट करना होगा । सीएमओं के निर्देषानुसार होम कोरेंटाईन का पालन एवं मेडिकल क्लीयरेंस के बाद ही काम पर जा सकता हैं। परिसर के गेट पर प्रवेश करने वाले का विवरण, आने जाने का समय, यात्रा मोबाईल नंबर आदि का रिकार्ड मेनटेन किया जाएगा। प्रवेशार्थी के मोबाईल में आरोग्य एप लोड होना आवष्यक है। पार्सल, कूरियर, दूघ वाले, सब्जी वेंडर, नौकरानी आदि का आवासीय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । कालोनी परिसर में मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा । सार्वजनिक स्थानों पर थूकना मना है। दुकानों पर एक मीटर की दूरी पर ही ग्राहक होगें । दुकानदार को भी मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग अनिवार्य होगा । बाहर जाने के लिए कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख/विभागाध्यक्ष मानव संसाधन की अनुमति आवष्यक होगी । वापस आने पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं अस्पताल में जॉच की जाएगी । सभी सार्वजनकि स्थान स्टेडिमय, क्लब, सिनेमा घर आदि बंद रहेगें । लोगो को कोविड के प्रति और जागरूक किया जाएगा और अफवाहों से दूर रहने के लिए समझाया जाएगा ।

Translate »