युमंद विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु लगाया गया प्याऊ

सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में राबर्ट्सगंज ब्लॉक के सुकृत में संगठन के घोरावल विधानसभा के प्रभारी संदीप जायसवाल के नेतृत्व में इस चिलचिलाती धूप के कारण प्यास से तड़प रहे।

राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई।इस कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के दिव्यांग दम्पति नन्दकिशोर भारती एंव उनकी धर्मपत्नी हिरन देवी के कर कमलों द्वारा किया गया।श्री भारती एंव उनकी पत्नी ने कहा कि युवक मंगल दल के लोगों की सोच बहुत अलग है और ये सबके लिए सोचते है।आज हम लोगों को जो सम्मान इनके द्वारा मिला है वो हम कभी भी नही भुला सकते।इस अभियान के नेतृत्वकर्ता श्री जायसवाल ने कहा कि हमारा संगठन हम सबके आदर्श जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के नेतृत्व में पूरे जनपद भर में जमीन से जुड़कर अनेक कार्य कर रहा है और हमे प्रेरणा भी उन्ही से मिलती है।

आज हम लोगों के द्वारा जो इस नेक पहल की सुरुआत गांव के ही दिव्यांग दम्पत्ति के द्वारा कराई गई निश्चय ही यह हम सबके लिए गर्व की बात है।क्योंकि हमारा उद्देश्य हर उस व्यक्ति को उचित सम्मान दिलाना है जो समाज से कहीं न कही उपेक्षित हो रहे है।विधानसभा कार्यकारिणी के सदस्य अंशु गुप्ता,प्रदीप कुमार प्रजापति एंव मोहम्मद जावेद ने कहा कि हम अक्सर राहगीरों को देखा करते थे जो इस कड़कड़ाती धूप में प्यास से तड़प रहे है,जिससे हमें ये महसूस हुआ कि यहां पर पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।जिसके अंतर्गत आज यहां पर पानी का प्रबन्ध कर प्याऊ की व्यवस्था की गई।उक्त अवसर पर सतीश जायसवाल,अनिल केशरी,अंगद,पारश केशरी,रमेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »