एनटीपीसी सिगरौली ने कोरेना योद्धाओं को किया सम्मानित

शक्तिनगर।एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के डॉक्टर नृपेन्द्र सागर, फरमासिस्ट आर बी यादव और मेडिकल स्टाफ का कोरोना जैसी (COVID-19) महामारी के समय अपनी पूर्ण जिम्मेवारीऒ सफलता पूर्वक जनता की सेवा/ सहयोग अनवरत जारी रखने की दृष्टिगत सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर उपस्थित अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), वी शिवा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी (संजीवनी चिकित्सालय) डॉ० एस के खरे, नेत्र विशेषज्ञ डॉ० वर्तिका कुलश्रेष्ठ, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) परसोत्तम ठाकुर द्वारा डॉ० सागर और उनके समस्त स्टाफ को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया । तदुपरान्त वी शिवा प्रसाद और डॉ० खरे द्वारा डॉ० सागर और उनके समस्त स्टाफ की इस आपदा की घड़ी मे निडरता पूर्वक अपार सहयोग की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।

सम्मान समारोह का संयोजन, संचालन और धन्यवाद ज्ञापन स०प्र० (मा०सं०-सीएसआर) ए के चतुर्वेदी द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रभुनाथ, गौरव महतो का सहयोग और उपस्थिति रही ।

Translate »