ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
जिला जेल में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा के निर्देशानुसार ,जोन इकाई के तत्वावधान में श्री संजय श्रीवास्तव जोन सचिव/जेल पर्यवेक्षक तथा सहायक जोन सचिव मयंक सिंह नेतृत्व में जिला सचिव/जेल पर्यवेक्षक आनन्द विश्वकर्मा आज कोरोना वायरस बचाव एवं सुरक्षा हेतु मिर्जापुर जेल में जेल अधीक्षक आवास एवं बंदी कारागार को सैनिटाइज किया गया इस दौरान वरिष्ठ अधीक्षक अनिल राय और जेलर बृजकिशोर कुमार और हमारे सहयोगी उमा बरनवाल , विनोद गुप्ता और दिनेश गुप्ता राजेश कुमार अमन केसरी व मोहम्मद हबीब और मोहम्मद अज़ीम व अभिषेक यादव पदाधिकारी द्वारा संपन्न हुआ।
बंदी गृह में कुल 584 कैदी जिसमें 515 पुरुष 41 महिला और 28 बच्चे हैं सहायक सचिव विनोद गुप्ता ने बताया यह संस्था जेल मैनुअल के अंतर्गत कार्य करता है जिसमें नारी सुधार बाल सुधार आदि भी आते हैं। इसके मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल होते हैं।यह जेल में कैदियों के खानपान रहन सहन चिकित्सा और शिक्षा संबंधित रिपोर्ट शासन को भेजती रहती है और अभी तक हमारी समिति द्वारा प्रदेश में 25 कारागार और 41 पुलिस थाने व 80 चौकियां को करोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा किट उपलब्ध करा चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal