अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज की टीम ने कोरोना योद्धाओ को अंगवस्त्र व पुष्पवर्षा कर किया होसला अफजाई।

कोरोना योद्धाओं को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

सोनभद्र : अनपरा इस समय कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी ने भारत ही नही सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है।देश में कोरोना वायरस के युद्ध में पुलिसकर्मियों व स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बगैर चौबीसों घंटे अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं।अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज की टीम ने एक नई पहल करते हुए शनिवार को अनपरा में ऐसे ही कोरोना योद्धाओं को माल्यार्पण कर फूल बरसाते हुए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।साथ ही सभी में सेनेटाजर का भी वितरण किया।अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज के एडिटर इन चीफ अरमान खान ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं।वहीं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। कहा कि पुलिस,डाक्टर,स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह न करके दिन रात एक करके हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका हौसला बढ़ाने के लिए सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको माल्यार्पण कर ही सम्मान कर रहे हैं लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के अधिकारी हैं। अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है तो हम सब को मेहनत से काम करना होगा। वही पिपरी क्षेत्राधिकारी विजयशंकर मिश्रा तथा अनपरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी न्यूज चैनल ने पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित कर रही है।ऐसा करने से निश्चित ही पुलिस का मनोबल बढ़ता है और आगे भी ऐसे ही मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिलती है।अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज चैनल ने अनपरा के उर्जांचल खाना बैंक के पंकज मिश्रा, वीके सिंह तथा सद्दाम हुसैन को भी सम्मानित किया।पंकज मिश्रा ने बताया कि उर्जांचल खाना बैंक लाकडाउन में रोजाना पांच सौ से उपर बेसहारा, गरीबों को खाना खिला रही है और आगे भी खिलाती रहेगी।इस दौरान चौकी प्रभारी कुमार संतोष,एसआई सर्वानन्द यादव, एसआई तेरशु यादव, दीवान सरफराज, संजय दिर्वेदी, नौशाद अहमद, इमरान मन्शुरी, आरपी सिंह, जयप्रकाश सिंह, साहनी, संजीव सिंह, कुंदन जयसवाल, कृष्णा सिंह, राकेश यादव, शनी यादव जैनुल आबेदीन “जोनी”, सावन कुमार विश्कर्मा, दीपक कुमार मौजूद रहे।

Translate »