सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र ने अपने अभियान “मास्क पहनो इंडिया” के तहत घोरावल विधानसभा में मास्क वितरण करने का काम किया ।
संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु )के नेतृत्व में युवाओं ने मुठेड़ ,बहुआर ,करौली ,खटोली निपराज में मास्क वितरण करने का काम किया । आशु दुबे ने कहा कि युवा कांग्रेस सोनभद्र का लगातार “मास्क पहनो इंडिया” का कार्यक्रम चल रहा है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीनिवासन जी , राष्ट्रीय कमेटी के मिलिंद गौतम जी, विनीत कंबोज जी , तनु यादव जी व उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉक्टर नीरज तिवारी जी के द्वारा चल रहे।
अभियान में आज लाक डाउन के 53वे दिन युवा कांग्रेस ने इन गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया और उन्हें स्वच्छता के साथ रहने ,दिन में 10 बार 12 बार हाथ धुलने, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहनने का भी निवेदन किया । मास्क पहनने से संक्रमित होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं इसलिए बाहर निकलने पर जरूर से मास्क पहने अगर आप संक्रमित कम होंगे तो यह बीमारी जो पूरे देश में अपना पाँव पसारे बैठी है जिससे हमारा सोनभद्र अभी तक काफी मात्रा में बचा हुआ है उसे हमें आगे भी सुरक्षित रखने में सफल रहेंगे । आशु दुबे ने कहा कि हमारे जनपद के आम-जनमानस साधुवाद के लायक हैं उन्होंने अच्छा सामंजस्य बनाते हुए एक अच्छा उदाहरण पेश करने का काम किया । साथ में ही हमारे डॉक्टर ,पुलिस प्रशासन के लोग ,मीडिया कर्मी, सफाई कर्मी यह सारे लोग दिन रात मेहनत कर हमारे सोनभद्र जनपद को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं, इसके लिए युवा कांग्रेसी सोनभद्र इन सारे लोगों का हृदय से आभारी है । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष सूरज वर्मा ,रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौबे , रॉबर्ट्सगंज नगर महासचिव अनिल बियार उपस्थित रहे ।