गुजरात से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी श्रमिको के द्वितीय समूह की हुई घर वापसी

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर

नोवेल कोरोना वायरस ” COVID – 19 ” के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे भारत में किये गये दिनांक 25.03.2020 से किये गये लॉकडाउन के 53 वें दिन जनपद मीरजापुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन 09379 से 1811 श्रमिकों को गुजरात से दिनांक 15/16.05.2020 की रात्रि जनपद मीरजापुर वापस लाया गया । ट्रेन 09379 समय 00.15 बजे मीरजापुर रेलवे स्टेशन पहुंची, स्टेशन पर ट्रेन के आते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित रेलवे विभाग के उपस्थित अधिकारीगण व ड्यूटीरत अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आने वाले श्रमिको का तालियो से स्वागत किया गया, आगन्तुकगण श्रमिकगण ने प्रसन्नतापूर्वक तालियों का जबाब दिया, स्वयं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण जानाकारिया व दिशा निर्देश माइक से एनाउन्स किया गया तत्पश्चाच उनको क्रमशः सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए कोचवार ट्रेन से बाहर लाया गया, प्रत्येक कोच के लिए 02-02 आरक्षियों का डिप्लायमेंट किया गया है तत्पश्चात उपस्थित चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनकी थर्मल स्क्रिनिंग/प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इसके बाद प्रशासन की तरफ से फूड पैकेट व पानी की बोतल प्रदान की गयी आगन्तुक कामगार/ श्रमिकगण इस स्वागत व व्यवस्था से अत्यन्त प्रसन्न व अभिभूत हुए उन्हे जिलेवार लगी बसों में बैठाकर उनको गन्तव्य के लिए रवाना किया गया । जिसमें जनपद जौनपुर के करीब 289, आजमगढ़ 14, मऊ 4, भदोही 471, वाराणसी 55, चंदौली 42, गाजीपुर 72, बलिया 6, प्रतापगढ़ 124, रायबरेली 4, बाराबंकी 20, बहराइच 02, उन्नाव 05, प्रयागराज 284, फतेहपुर 05, मिर्जापुर 190, सोनभद्र 53, सुल्तानपुर 61, अमेठी 03, अयोध्या/ फैजाबाद 09, अंबेडकरनगर 14, गोरखपुर 42, महाराजगंज 04, देवरिया 30, बांदा 05, चित्रकूट 03 श्रमिक/कामगार थे। प्रवासी श्रमिको के विशेष ट्रेन से आगमन के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 216 पुलिस बल की तैनाती की गयी थी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक-02, क्षेत्राधिकारी-04, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष-07(01 महिला निरीक्षक), उप-निरीक्षक-19(01 महिला उपनिरीक्षक), आरक्षी व मुख्य आरक्षी -84 श्रमिको को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने वाली 42 बसों के साथ तैनाती की गयी है । इसके अतिरिक्त फायर बिग्रेड का भी इंतजाम किया गया है तथा 10 मुख्य आरक्षी/आरक्षी को रिजर्व रूप में एवं क्यूआरटी ड्यूटी में लगे आरक्षियों को पीपीई कीट व अन्य संसाधन प्रदान किया गया है । ड्यूटीरत समस्त पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से ग्ल्वस, मॉस्क को धारण करने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए समय-समय से सेनेटाइज होने के भी निर्देश दिए गए है ।

Translate »