घोरावल नगर के तीन दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रतिकरात्मक फ़ोटो

सोनभद्र लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को देर शाम घोरावल नगर के तीन दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। इनमें से दो कपड़ा के दुकानदार और एक बिसातबाना की दुकान शामिल हैं।घोरावल कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के मद्देनजर शुक्रवार को घोरावल नगर पुलिस चौकी प्रभारी कस्बे में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने मौके पर पाया कि नगर में 3 दुकानों पर भीड़ लगी है और वहां लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।इन तीनों दुकानदारों में अशोक कुमार पुत्र नन्हकू प्रसाद की कपड़े की दुकान है, लवकुश पुट दयाशंकर की भी कपड़े की दुकान है, जबकि फातमा बीबी पत्नी जमालुद्दीन की बिसातबाने की दुकान है।इस सम्बंध में शुक्रवार को देर शाम वार्ड नं 9 निवासी अशोक कुमार पुत्र नन्हकू प्रसाद, वार्ड नं 2 निवासी, लवकुश पुट दयाशंकर और वार्ड नं 6 निवासी फातमा बीबी पत्नी जमालुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Translate »