
मध्यप्रदेश।ओबैदुल्लागंज (संवाददाता) ओबेदुल्लागंज ब्लाक के आरोग्यमय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकलोद कला की स्टाफ नर्स की कोरोना रिपोर्ट गुरूवार की रात में पॉजिटिव आने से सरकारी महकमे की चिंता बड़ गयी है | बता दें कि, ओबेदुल्लागंज ब्लाक में इससे पहले भी मंडीदीप में चार और ओबेदुल्लागंज से एक पॉजिटिव मरीज पहले ही मिल चुके थे |
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ. अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि, नर्स के कोरोना संक्रमण की जांच भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में की गयी थी जिसके पॉजिटिव होने की पुष्टि एम्स प्रबंधन ने गुरूवार की रात में की है | वही यह नर्स सोमवार तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकलोद कला में ड्यूटी पर आयी थी | उसके बाद तबियत ख़राब होने पर ड्यूटी पर आना बंद कर दिया था | उक्त नर्स अभी एम्स अस्पताल भोपाल में भर्ती है, जहां इसका उपचार किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों को गौहरगंज के आइसोलेशन सेंटर में कोरेंटाईन किया गया है | उधर नर्स के पॉजिटिव होने की बात से ग्रामीणों में कोरोना के संक्रमण को लेकर चिंता बड़ गयी है | उक्त नर्स सुभाष नगर भोपाल की निवासी है | भोपाल से जिला रायसेन के ग्राम चिकलोद का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजदीक होने पर यह नर्स भोपाल से रोज अप डाउन करती थी | कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जाँच के उपरांत उक्त नर्स के अप डाउन करने को लेकर मामला दर्ज किया जा सकता है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal