हत्यारोपी एक महिने के अन्दर आत्मसमर्पण नही करते तो होगी कुर्की

करमा सोनभद्र।

करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)।करमा थाना क्षेत्र के गांव बारी महेवा मे बाबूलाल आदि द्वारा ब्रेकर के विवाद को लेकर बीते उन्नीस फरवरी की शाम अखिलेश कुमार
सिह की हत्या कर दी गयी थी। जिसमे अब तक फरार चल रहे दो आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हत्या मे शामिल बिजेन्दर पुत्र बाबूलाल निवासी बारी महेवा तथा रजत सिंह पुत्र आनन्द पटेल निवासी घरवाह थाना जमालपुर मिर्जापुर फरार चल रहे हैं। इनके विरूद्ध सी. आर. पी. सी.की धारा बयासी के तहत कार्यवाही करते हुए एक माह के अन्दर आत्मसमर्पण नही करते तो इनकी चल-अचल सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी।उन्होने बताया कि इनके गांव मे डुगडुगी पीटवाकर तथा घरो पर सूचना चस्पा करा दी गयी है।

Translate »