उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस नही मिलने से कई उपभोक्ता परेशान,लगा रहे गैस एजेंसी के चक्कर।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी।लाकडाऊन को लेकर जब माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा लाकडाउन की घोषणा की गई तो उसके कुछ दिनों बाद ही गरीब लोगों के लिए राहत की कई घोषणाएँ की गई। जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेण्डर देना भी शामिल था।इस घोषणा के बाद जहाँ लोगों में लाक डाउन से आर्थिक तंगी की चिंता सता रही थी वही घोषणा के बाद कुछ मुस्कान दिखने लगी।

इस स्कीम के तहत लाभ देने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी करने के बाद गैस सिलेण्डर की सप्लाई भी शुरू दी गई। और फिर लाभार्थियों के खाते में पैसे भी आने शुरू हो गए।
अब हम बात कर रहे है विकास खण्ड बभनी के उन उपभोक्ताओं की जिनके खाते में पैसे नही आये तो उनके चेहरे की चमक फिका पड़ गया। जिन उपभोक्ताओं के खाते में पैसे नही आए वो बभनी में स्थित इण्डेन गैस एजेंसी में जाकर पैसे न आने का कारण जानने के लिए पूछताछ की।तो वहाँ पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं के कनेक्शन से सम्बन्धित कागजी कमी बताया गया।और उनका खाता सस्पेड या और कमी बताया गया।जिसके समाधान हेतु जरूरी डाक्युमेंट सबमिट करने को कहा गया।जिसे उपभोक्ताओं द्वारा कुछ दिनों पूर्व जमा कर दिया गया। और उपभोक्ता राहत पाने के उद्देश्य से बारबार गैस एजेंसी के चक्कर काट रहे है।कुछ दिनो में समाधान होने की बात कहकर लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है।
जब इस सम्बन्ध में मोबाइल द्वारा फिल्ड अफसर से बात की गई तो उन्होने वही समस्या बताकर पल्लाझाड़ लिया।उनके द्वारा कहा गया कि जिनका भी समस्या है उनके द्वारा दिए गए डाक्युमेंट में कुछ न कुछ कमी है।और बताया कि जितने लोगों में समस्या है उनमे से कुछ को ही मिल पाएगा बाकी लोगों को नही मिल पाएगा।जबतक कि उपर से कोई आदेश निर्गत न हो।

वही उपभोक्ताओं को गैस नही मिलने से उपभोक्ता लकड़ी पर भोजन बनाने को मजबूर है।इससे आजीज होकर उपभोक्ताओं ने मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने की माँग की।

Translate »