तहसील के ट्रांजिट प्वांइट पर मेडिकल की टीम की व्यवस्था की जाय -डीएम

सोनभद्र। जिले में लागू लॉकडाउन के पालन की स्थिति की समीक्षा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले के उप जिलाधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय अधिकारियों से वीडियो कांफेंरसिंग के माध्यम से किया। जिलाधिकारी ने जिले के तीनों उप जिलाधिकारियों से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरियें स्थिति को जाना। उन्होंने बारी-बारी से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के तीनों उप जिलाधिकारियों से लॉक डाउन की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग, सोनभद्र जिले को ग्रीन जोन होने की स्थिति में सामान्य सेवाओं को बहाल किये जाने की स्थिति में जन सामान्य की स्थिति, जिले में स्थापित कम्युनिटी किचन, क्वारंटाइन सेन्टर, अन्य जिलांं व प्रदेशों से आने वाले मजदूरों/नागरिकगण पैदल चलकर सोनभद्र की सीमा मे दाखिल होने वाले मजदूरों/नागरिकों की स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए कहाकि जो सोनभद जिले के मजदूर/नागरिक हैं, उन्हें क्वारंटाइन व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद राशन किट के साथ उनको घरों को पहुंचाया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील के ट्रांजिट प्वांइट पर मेडिकल की टीम की व्यवस्था की जाय और प्रवेश स्थल पर ही मेडिकल जॉच कराकर बार्डर से ही रोडवेज बस द्वारा गन्तब्यों के लिए मजदूरों/नागरिकों को रवाना किया जाय।

Translate »