
मध्यप्रदेश।मध्यप्रदेश के पीपल्दा से गंधवानी की ओर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर गिरी जिसमें दो लोगों की इस पाठ में ही मृत्यु हो गई मृतकों के नाम शंकर पिता लेब्रा और कुंवर सिंह पिता लेब्रा दोनों भाई बताए जा रहे हैं । घटनास्थल पर 8 से 10 मरीजों की संख्या मौके पर संजीवनी 108 पहुंचकर मरीजों को गंधवानी अस्पताल भर्ती कराया जिसके पश्चात गंभीर मरीजों को इमरजेंसी डॉक्टर संजय यादव एवं पायलट विजय जाट के द्वारा बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
माधव गेहलोत मनावर।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal