सोनभद्र ।वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड 19) के कारण हुए लॉकडाउन -3 के दौरान एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने ताबड़ तोड़ दौरा करते हुये चंदौली के वार्डर बैरियर एव पुलिस चौकी सरईगढ़ का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को दिया दिशा निर्देश।बताते चले कि एडिशनल एसपी ओपी सिंह का जिले का ताबड़तोड़ दौरा जारी है।जिले मे लाकडाउन के अनुपालन कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने चन्दौली के वार्डर पर स्थित बैरियर एवं पुलिस चौकी सरईगढ़ का निरीक्षण कर कर्मियों से कहा कि वार्डर पर आने जाने वाले लोगो पर पैनी निगाह रखे । उन्होने पुलिसकर्मियो से को कहा के आप लोगो की जिम्मेदारी है के लोगो को जागरूक करते हुये फेस मास्क लगाने के लिये लोगो को प्रेरित करे।और आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही भी करे।उन्होने लोगो रमजान पे उचित दिशा निर्देश देते हुये कहा के नमाज लोग घर पर ही पढ़े।उन्होने कहा आप लोग दो गज दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।साथ ही लोगो से अपील किया के विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।उन्होने कहा के करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।उन्होने वार्डर पे मौजूद पुलिसकर्मियो से कहा के अगर कोइ बिना किसी वजह के लाकडाउन मे वाहन से बाहर निकलता है तो कोताही न बरते वाहन का चालान या सीज करे।साथ ही आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान ऑफिस ,बैरक की सफाई पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।बैरेक में लगे बेड के बीच दूरी बनाये रखें।रमजान के दिनों में भीड़-भाड़ न लगाएं ।सोशल डिस्टेंस बना कर रखे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal