अनपरा पुलिस ने अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में हुयी चोरी का खुलासा करते हुये दो शातिर चोरो को भेजा जेल

अनपरा पुलिस ने अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में हुयी चोरी का खुलासा करते हुये दो शातिर चोरो को भेजा जेल।बताते चले कि 9 मई को अष्टभुजी दुर्गा मंदिर डिबुलगंज में चोरी हुई थी जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर 59 /20 धारा 457 380 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक धर्मेंद्र यादव हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर तिवारी कांस्टेबल राजेश सिंह कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा अभियुक्त को आज दिनांक 13,मई को राज विश्वकर्मा उर्फ मांगुर पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा वकमलेश भारती पुत्र कल्लू भारती निवासीगण डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र को मैं सामान नगद पैसा छतरी ढोलक एंपलीफायर इत्यादि सामान के साथ डी प्लांट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Translate »