सोनभद्र।आज भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु)ने रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में चतरा ब्लॉक के बगही, मधकपुर, बंजरिया, धुरिया में लोगों को “मास्क पहनो इंडिया ” के तहत चल रहे अपने कार्यक्रम में लोगों को मास्क बांट कर जागरूक करने का काम किया और उनसे गांव में रहते हुए सोशल डिस्टेंस, स्वच्छता, रखरखाव के साथ मास्क पहनने का निवेदन भी किया । यह भी कहा कि हर व्यक्ति को आज इस माहौल में एक सामंजस्य स्थापित कर जीवन व्यतीत करने की आदत डाल लेनी चाहिए क्योंकि विगत 50 दिनों के से करोना जैसी महामारी से लड़ने का काम पूरे देश के लोग कर रहे हैं ।
जनपद सोनभद्र के सभी आम – जनमानस को साधुवाद देते हुए कहा कि अभी तक जिस तरीके से हमारा जनपद ग्रीन जोन में है कॅरोना मुक्त चल रहा है आगे भी हमें ऐसे ही सामंजस्य स्थापित कर अपने जनपद को स्वच्छ रखना है । इसके लिए हमारे जनपद के समस्त डॉक्टर ,प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार ,सफाई कर्मी के साथ हर व्यक्ति के मेहनत का फल है कि लोगों के अंदर एक अच्छी भावना जागृत हुई और आपस में लोगों ने बचाव कर अभी तक इस जनपद कोरोना मत रखा है ,आगे भी हम लोगों को इसी प्रकार से चलते हुए एक उदाहरण पेश करना है ,यह हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी भी है ।इसी बात को लोगो के बीच में जागरूक करते हुए मास्क वितरित करने का काम युवा कांग्रेस सोनभद्र ने किया । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में युवा कांग्रेस के जिला महासचिव संजय दुबे , विधानसभा रॉबर्ट्सगंज अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा , सोशल मीडिया रॉबर्ट्सगंज विधानसभा अध्यक्ष राहुल मौर्य , ब्लाक चतरा महासचिव राजेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।