नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में कोरोना ने दी दस्तक, एक मरीज मिला पॉजिटिव

प्रतिकरात्मक फ़ोटो

लातेहार / बरवाडीह । झारखंड राज्य की राजधानी रांची से 110 किमी दूर नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के संक्रमण में दस्तक दे दिया है। मंगलवार को लातेहार के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती एक ग्रामीण की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ग्रामीण की रिपोर्ट आने की सूचना के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। भारी संख्या में जिला प्रशासन के पदाधिकारी और कर्मी इलाके में सक्रिय हो गए।

*चार दिन पूर्व आया था लातेहार
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज बरवाडीह प्रखंड के एक गांव का निवासी है। वह लंबे समय से हैदराबाद में रहकर जीविकोपार्जन कर रहा था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद वह चार दिन पूर्व हैदराबाद से लातेहार आया हुआ था। लातेहार आने के पश्चात उसकी स्वास्थ्य जांच करने के बाद एहतियात के तौर पर उसे जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती कर कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया था।

*जिला प्रशासन की अपील सुनें*

मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने आम जनता से धैर्य बनाए रखते हुए कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाए जाने की अपील की है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह पूर्वक कहा है कि कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए सभी लोगों को लाकडाउन के नियमों के पालन के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए सभी सरकारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करना सुनिश्चित करना होगा।

*सिविल सर्जन ने जो कहा*

लातेहार में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मरीज मिला है। मरीज एक सप्ताह पूर्व हैदराबाद से लातेहार आया था, यहां कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। उसकी रिपोर्ट आज पाजिटिव आई है। अभी के समय धैर्य से काम लें, सफाई का ध्यान रखते हुए शारीरिक दूरी बनाकर रहें। इससे हमलोग कोरोना की जंग जीत सकेंगे।
*डॉ. एसपी शर्मा, सिविल सर्जन लातेहार।*

Translate »