अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा जरुरतमंदो को राहत सामग्री वितरण किया गया

डाला।लॉक डाउन के दौरान कोटा ग्राम पंचायत के अम्मा टोला में मंगलवार की सुबह दस बजे अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के यूनिट हेड राहुल सहगल के निर्देश पर सौ जरुरतमंद लोगों में राहत सामग्री कीट वितरण किया।

कोटा ग्राम पंचायत आदिवासी बहुल इलाकों में आता है जंहा दैनिक मजदूरों की तादात बहुसंख्यक है जिनके समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसे देखते हुए उक्त क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री द्वारा कोई भी भुखा न रहे जिसे लेकर जरूरतमंद बैगर राशन कार्ड, विधवा, विधुर, दिव्यांगों आदि लोगों को चिन्हित कर राहत सामग्री कीट चावल, आटा, नमक, दाल, तेल, हल्दी, मशाला मुहैया कराया गया है।मौजूद सभी लोगों को मास्क बितरित कर हरदम लगाए जाने के लिए भी जागरूक किया गया। सीमेंट फैक्ट्री के टेक्निकल हेड नवीन कुकरेती व एच आर हेड रमेश ओझा ने बताया की हमारी कंपनी अब तक हजारों जरुरत मंदो को राहत सामग्री कीट का बितरण किया जा चुका है,हमारी कंपनी की टीम जगह जगह स्थानीय पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान की मदद से चिन्हित लोगों का सूची बना रही है जिसका भविष्य में बितरण कराया जाएगा। इस दौरान माइंस हेड विवेक खोसला, सीएसआर हेड रमेश पाण्डेय व अनुप पाण्डेय मौजूद रहे । वही दूसरी तरफ समाचार कवरेज करने गए सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सीमेंट कम्पनी अधिकारियों ने सम्मानित किया।

Translate »