लखनऊ। प्रदेश की महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के संकट के समय प्रदेश का हर वर्ग अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ मा प्रधानमंत्री जी और मा मुख्यमंत्री जी के साथ अपने पूर्ण समर्पण और सेवा-भाव के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश से मिल रहे समर्थन के क्रम में आज विधानसभा सरोजनीनगर बंथरा ग्राम प्रधान संजय सिंह और ग्राम प्रधान विनोद शुक्ला द्वारा पीएम केयर फंड में आर्थिक रूप से योगदान किया है।
विधानसभा सरोजनीनगर क्षेत्र बंथरा ग्राम प्रधान संजय सिंह ने 51000/- और ग्राम प्रधान विनोद शुक्ला ने 11000/- की धनराशि पीएम केयर फंड में आर्थिक रूप से योगदान दिया है। इससे सम्बंधित चेक आज उन्होंने श्रीमती स्वाती सिंह को दिया।
श्रीमती स्वाति सिंह ने कहा कि जिस तरह विधानसभा सरोजनीनगर के लोग इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग कर रहे है वो प्रशंसा का विषय है। उन्होंने लोगो के इस सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal