
*एनसीएल जयंत ने कोरोना से बचाव हेतु कराया सैनिटाइजेशन*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के जयंत क्षेत्र द्वारा कोविड 19 से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में सोमवार को सीआईएसएफ की अग्नि शमन टीम की मदद से जयंत की गोल मार्केट, क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप मे तैयार किए गए कल्याण मंडप और एथलेटिक अकादमी और जयंत आवासीय परिसर इत्यादि स्थानों पर सैनिटाइजेशन करवाया गया ।
इस अवसर पर जयंत प्रबंधन द्वारा सिंगरौली व सोनभद्र के क्षेत्र में सदैव ही अपनी सेवायेँ देने को तत्पर रहने वाले सीआईएसएफ की अग्नि शमन टीम के जवानो को सम्मानित किया गया ।
*एनसीएल केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत में किया गया सैनिटाइजेशन*
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की केन्द्रीय कर्मशाला,जयंत कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु निरंतर प्रयासरत है ।
इसी क्रम मे रविवार को केन्द्रीय कर्मशाला के आवासीय परिसर,इन्दिरा मार्केट परिसर, कर्मशाला मे स्थित मशीनों एवं महाप्रबंधक कार्यालय परिसर को मिस्ट स्प्रे वाहन से सैनिटाइज कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal