
सोनभद्र। वैश्विक महामारी कोविड 19 के नाते लाकडाउन चल रहा है। ऐसे में शिक्षक घर बैठे ही बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। बच्चों में भी इसको लेकर गजब का उत्साह है और वह गुरुजनों के दिए कार्य को बखूबी पूरा कर रहे हैं। सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय घेवरी व पापी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामगोपाल यादव, सहयोगी अध्यापक कुमारी डाली, पार्वती देवी, चंद्रकला बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। श्री रामगोपाल का कहना है कि बच्चे उत्साहित होकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह प्राथमिक शिक्षा में नए युग की शुरुआत है। शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे अमिका, इंदु, नीलम, सविता, सुधा, रिंकू, रेनू आदि का कहना है कि उनके विद्यालय के शिक्षक उन्हें बखूबी बगैर किताब के ही पढ़ा रहे हैं। वह जो काम देते हैं उसे पूरा कर जांचने के लिए दिया जाता है। प्राथमिक विद्यालय भुईहरिया टोला की प्रधानाध्यापिका अनामिका, सहायक अध्यापिका सुलेखा भी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही हैं। लॉक डाउन के दौरान प्राथमिक विद्यालय पलिया की शिक्षिका कमलेश जायसवाल, प्राथमिक विद्यालय बरवाडांड़ (बभनी) के शिक्षक राजेश अग्रहरि बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। शिक्षकों की इस लगन में बच्चे भी उनका साथ दे रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal