शक्तिनगर पुलिस ने वांछित आरोपियों को भेजा जेल

शक्तिनगर सोनभद्र।क्षेत्राधिकारी पिपरी के आदेश के अनुपालन में, प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह का0 अमित पाल, का0 शिववचन मय प्राईवेट वाहन व चालक के लाक डाऊन के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था व मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 44/20 धारा 504, 506, 393 IPC में वाछित अभियुक्तों की तालाश में बस स्टैण्ड पर मौजूद था कि जरिये मुखबिर सूचना मिली जिन व्यक्तियों की आप तलाश कर करे है वे अम्बेडकर नगर की तरफ से बस स्टैण्ड आ रहे है, जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता है मुखबिर की बताई सूचना के अनुसार N.C.L. खड़िया कालोनी के गेट के पास पहुँचकर अभियुक्त 1. अरविन्द यादव पुत्र स्व0 दुधई यादव निवासी MQ- 137 N.C.L. खड़िया कालोनी थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र, स्थायी पता ग्राम कुर्थी जाफरपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष 2. शाहरुख खान पुत्र चाँद खान निवासी MQ- 123 N.C.L. खड़िया कालोनी थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र स्थायी पता- शर्मा कालोनी बैढ़न थाना बैढ़न जिला सिगंरौली म0प्र0 उम्र 19 वर्ष 3. अपचारी शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र 16 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय किया गया ।

Translate »