परिषदीय विद्यालयों के बच्चे ले रहे ऑनलाइन शिक्षा

सोनभद्र। देश के अति पिछड़े जिलों में शामिल सोनभद्र में विकास के साथ ही शिक्षा की भी अलख जल रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के अगुवाई में शिक्षा के क्षेत्र में भी जिला दिनों दिन प्रगति कर रहा है। राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेलदहा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना सिंह बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रही हैं। उनका कहना है वे बच्चों को कक्षावार कार्य दे रही हैं। फिर उनके कार्य का मूल्यांकन भी कर रही हैं। दीक्षा ऐप व ई-पोथी के बारे में बच्चों को जानकारी दी जा रही है ताकि वे किताबें डाउनलोड कर खुद भी पढ़ सकें। कक्षा पांच के छात्र विकास गुप्ता, छात्रा रमावती, कक्षा चार के दीप, तीन की छात्रा वंदना, लवकुश, कक्षा एक की पूजा का कहना है कि उनकी शिक्षिका उन्हें मोबाइल पर होमवर्क देती हैं। वे काम पूरा करके उन्हें भेजते भी है। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए शिक्षिका उनसे होमवर्क के बारे में जानकारी भी लेती हैं। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय वैनी के सहायक अध्यापक राजकुमार मौर्या ने बताया कि उनके यहां 14 अप्रैल से ही ऑनलाइन क्लास चल रही है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय घेवरी के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामगोपाल यादव ने बताया कि वे बच्चों को आनलाइन शिक्षा दे रहे हैं। कक्षा पांच की रानिका, दो की नीलम का कहना है कि मोबाइल में शिक्षा लेने में उन्हें अच्छा लग रहा है। प्राथमिक विद्यालय लालगंज के सहायक अध्यापक आनंद देव गिरि, तारकेश्वर सिंह, सीमा सिंह, कौशिल्या शिक्षा मित्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय मारकुंडी घाट की हेड टीचर फूलदेई, सहायक कांती, शिवल्ला टोला की हेड टीचर माधुरी, तबस्सुम बेगम, अनुदेशक श्वेता मौर्या ने बताया कि बच्चों को हाईटेक बनाकर शिक्षा दी जा रही है।

Translate »