बाईक पेंड़ से टकराई होमगार्ड की मौत दो घायल।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागोबांध के अहिरबुढ़वा में शनिवार की रात लगभग नौ बजे एक ही बाईक पर तीन लोग सागोबांध अहिरबुढ़वा से वापस आ रहे थे तभी शिव नारायण शर्मा के घर के पास पत्थर व पेंड़ के मध्य बाईक टकरा गई जिससे तीनों घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष पुत्र महेन्द्र राजेश पुत्र हीरालाल विंध्याचल पुत्र रोदा तीनों घायल हो गए जिससे पास के ही एक घर का एक व्यक्ति बाहर निकला और उनके घर सूचना दिया तभी आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर ले जाया गया वहीं चिकित्सकों ने होमगार्ड विंध्याचल पुत्र रोंदा की हालत गंभीर देखते ही जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया घायलों का उपचार कर घर भेंज दिया गया है। वहीं मृतक होमगार्ड के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जाता है कि मृतक राबर्ट्सगंज में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है जो अपने गांव में आया था।

Translate »