लाक डाउन पालन करने को लेकर पुलिस ने किया फ्लेग मार्च बाजार वासीयों ने किया पुष्प वर्षा

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

सोनभद्र।चुर्क लॉक डाउन का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए रविवार को चुर्क पुलिस ने चुर्क बाजार सहित आस पास के इलाके में फ्लैग मार्च किया चुर्क प्रभारी अवधेश यादव, सहित 112के जवानों एवं अपने स्टापो के साथ चुर्क रेलवे स्टेशन रोड ,रौप मुसही पुलिस लाइन होते हुए चुर्क बाजार से होकर चौराहा तक फ्लेग मार्च निकाला गया वही बाजार में इन करोना योद्धाओं के उपर फुल बरसाये गये इन योद्धाओं ने कोरोना के बीमारी से बचाव के नियमो का पालन करने की हिदायत दी।कहा जिला प्रशासन के जारी नियमो का जो भी उलंघन करेगा उसके साथ विधिक कार्यवाई की जाएगी।यही सभी से सहयोग की अपेक्षा है।सामाजिक दुरी, मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करे यही बचाव के सटीक उपाय है।ग्रीन ज़ोन में जनपद है इसको बरकरार रखने के लिए सतर्कता बरते और कोई भी बाहरी ब्यक्ति कही बाहर से आता है तो इसकी सूचना भी स्थानीय प्रशासन को दे जिससे उसका भी परीक्षण किया जा सके।दुकान खुलने की छूट को लेकर लापरवाही न बरतें यह मानकर चले की सामने का ब्यक्ति संक्रमित हो सकता है तभी हम सुरक्षित रह सकते है।फ्लैग मार्च के दौरान ब्यापारियों व रहवासियो को लगातार संबाद स्थापित कर सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे है।प्रशासन जनहित के लिए जान जोखिम में डालकर लगातार जागरूक कर रही है, इन सब के बावजूद कोई अनुपालन नही करेगा तो सख्ती के साथ कार्यवाई की जाएगी।

Translate »