विंढमगंज निजी वाहन से 60 मजदूर पहुंचे गांव समाजसेवी दिनेश प्रसाद यादव ने थाने को किया सूचित

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवाल, हीराचक, महुली,कोलीनडुबा में आज स्थानीय 60 मजदूर कर्नाटक से निजी वाहन बुक करके जैसे ही गांव में आने की सूचना हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य ब्लॉक संयोजक व पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने तत्परता दिखाते हुए सेल फोन के माध्यम से विंडम गंज थाना प्रभारी व दुध्दी में मौजूद स्क्रीनिंग करने के लिए डॉक्टर संजय कुमार को अवगत कराया तत्पश्चात डॉ संजय कुमार की टीम ने प्राथमिक विद्यालय केवाल पर पहुंचकर एक-एक करके सभी मजदूरों का स्क्रीनिंग किया तथा हिदायत दिया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में 14 दिन तक कोरोनावायरस के मद्देनजर जो सुरक्षा उपाय बनाई गई है उसके लिहाज से घर में एकांतवास की तरह रहेंगे तथा घर के सदस्यों के अलावा पास पड़ोस के किसी भी लोगों के साथ मेल मिलाप नहीं करेंगे वही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी रविंद्र प्रसाद ने मौजूद मजदूरों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में आप सभी लोग 14 दिन तक होम कोराइंट के तहत अपने अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे अगर किसी भी तरह का मनमर्जी करने का प्रयास करेंगे तो सूचना मिलने के बाद उन्हें घरों से उठाकर सरकारी व्यवस्था के तहत बने होमकोराइंट सेंटर में शिफ्ट करा दिया जाएगा इस मौके पर अविनाथ यादव ,सोमारु सिंह गौड़ ,संजय पनिका, हुबलाल यादव सहित पुलिस के जवान मौजूद थे

Translate »