-जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण में रुचि न लेने पर 19 सचिवों को दिया चार्जसीट और एक सचिव निलंबित।
-21 सचिवों का कार्य अभी भी 60 प्रतिशत से कम।
-चार्ज सीट के बाद भी नहीं सुधरे तो होंगे बर्खास्त।
-शौचालय निर्माण में रुचि न लेने वाले प्रधान भी होंगे बर्खास्त।
-एन ओ एल बी के अंतर्गत कम प्रगति वाले 46 सचिवों की हुई समीक्षा।
सोनभद्र।जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने एन एल ओ बी के (अंतर्गत जो स्वच्छ भारत मिशन से छूटे हुए परिवार) थे उनके शौचालय निर्माण की समीक्षा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया बैठक में जनपद में 19564बनने थे अभी तक 13380 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष 6184 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर 46 सचिव की समीक्षा किया गया जिनका प्रगति 60 प्रतिशत से कम है।जिसमें विकासखंड दूध के सचिव महिपाल लाकड़ा इन्हें कुल 130 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था अभी तक इनके द्वारा मात्र 50 शौचालयों का ही निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है 80 शौचालय अवशेष हैं, भारत भूषण भारती के यहां 199 शौचालयों का निर्माण कराया जाना था समीक्षा में पाया गया कि इनके द्वारा अभी तक केवल 54 शौचालय का ही निर्माण कराया गया है 145 शौचालय का निर्माण बाकी है विकासखंड म्योरपुर के सचिव आशा यादव जिनको 180 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करना था इनके द्वारा अभी तक 97 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया एवं इनके 83 शौचालय अवशेष हैं निर्भय सिंह जिन्हें 664 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना था इनके द्वारा मात्र 213 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया इनके 451 शौचालय अभी भी निर्माण हेतु अवशेष हैं विकासखंड बभनी के सचिव प्रमोद कुमार इनको 120 शौचालय पूर्ण किए जाने थे इनके द्वारा 63 शौचालय पूर्ण किए गए इनके ग्राम पंचायतों में 57 शौचालय अवशेष हैं राजेश कुमार 340 शौचालय के सापेक्ष मात्र 194 शौचालय पूर्ण किए गए 146 सोचालय अभी भी आरंभ है गिरीश चंद्र दुबे इनको 817 शौचालय पूर्ण किया जाना था इनके द्वारा 270 शौचालय ही पूर्ण किए गए अभी भी इनके ग्राम पंचायतों में 547 शौचालय पर करारा कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है विकासखंड घोरावल के सचिव शिवम सिंह इनको 168 शौचालय का निर्माण कार्य कराना था इनके द्वारा मात्र 93 शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया ग्राम पंचायतों में भी 75 शौचालय हैं रमाकांत देव पांडे को 582 शौचालय का निर्माण इनके ग्राम पंचायतों में कराया जाना था इनके द्वारा 338 शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों में कराए जा सका 244 शौचालय अभी भी अनारंभ है, संजू लता ने283 शौचालय के सापेक्ष 167 शौचालय पूर्ण किया गया है अभी तक 116 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है सचिव अरुण कुमार को 202 शौचालय बनाए जाने थे इनके ग्राम पंचायतों में अभी भी 96 शौचालयों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है ।विकासखंड चोपन के सचिव पंकज मौर्या के यहां 1094 शौचालय के सापेक्ष 504 शौचालय अवशेष हैं विकासखंड रावटसगंज में राकेश द्विवेदी के 201 शौचालय के सापेक्ष 138 शौचालय भी अवशेष हैं विकासखंड चोपन के शुभम सिंह 387 शौचालय के सापेक्ष 179 शौचालय अभी भी आरंभ है सुनील कुमार पाल 650 शौचालय के सापेक्ष 281 शौचालयों को शुरू नहीं किया गया है। विकास खण्ड नगवा के सचिव हरिओम सिंह को 53 शौचालय बनाए जाने थे इनके यहां अभी भी 33 शौचालय अपूर्ण हैं ।
राम अकबाल के यहां 109 शौचालय के सापेक्ष अभी भी 45 शौचालय पर कार्य ही नहीं शुरु कराया गया है।
विकासखंड चतरा के सचिव शिल्पा सिंह को 134 शौचालय पूर्ण किया जाना था इनके द्वारा अभी भी केवल 71 शौचालयों को पूर्ण किया गया एवं 63 शौचालय पर अभी भी कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है,अरुण कुमार चौधरी 170 शौचालयों के सापेक्ष अभी तक मात्र 56 शौचालय का निर्माण कार्य इनके द्वारा पूर्ण कराया गया 114 शौचालय इनके ग्राम पंचायतों में अभी भी अवशेष हैं इसी प्रकार रोहित सिंह के ग्राम पंचायतों में 397 शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना था इनके द्वारा 161 शौचालय के निर्माण कार्य ही पूर्ण किए गए हैं शेष 236 शौचालयों पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया गया सचिव अमरेश चंद्र के द्वारा 351 शौचालय के सापेक्ष 230 शौचालयों का निर्माण कार्य अवशेष है।
जनपद में 19564 शौचालय का निर्माण कार्य किया जाना था अभी तक 13380 शौचालयों का निर्माण ही पूर्ण हुआ जबकि शौचालय निर्माण के लिए सभी जरूरी पास भी दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के सभी सचिवों की रैंकिंग निर्धारित करते हुए 60% तक कार्य पूर्ण न करने वाले सचिव के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करते हुए इनको तत्काल मौके पर ही जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी द्वारा चार्ज सीट दिया गया एवं 1 सप्ताह में कार्य पूर्ण किया गया तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शौचालय निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता में है इतने समय बीत जाने के बाद भी जिस सचिव व प्रधान के द्वारा शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती जाएगी उनपर कार्यवाही की जाएगी साथ ही जो फोटो अपलोड किए जा रहे हैं उस फोटो को अप्रूव्ड करने एवं चेक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के सभी डीपीसी को भी निर्देशित किया गया कि यह फोटो चेक करके अवगत कराएं कि कोई फोटो गलत ना खींचा गया हो एवं लक्ष्य के अनुसार राजमिस्त्री की संख्या बढ़ाते हुए प्रत्येक दशा में शौचालयों को पूर्ण कराएं । बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भी निर्देशित किया गया कि सभी लोग फील्ड में जाकर निर्मित हो रहे शौचालयों की जांच करें एवं लक्ष्य को समय से पूर्ण कराएं बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।