सोनभद्र में कोरोना पाजिटिव ने दी दस्तक

प्रवासी मजदूर मिला कोरोना का पाजिटिव

अपडेट

सोनभद्र । गत दिनों गुजरात से 1200 प्रवासी मजदूरों के साथ आए एक बहराइच के युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल वह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसे मीरजापुर के लिए रेफर करने की तैयारी चल रही है।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. पीबी गौतम ने बताया कि आठ मई को गुजरात से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक विशेष ट्रेन आई थी। स्टेशन पर ही सबकी थर्मल स्क्रीनिंग करायी गई थी। उस दौरान चार में कोरोना के लक्षण मिलने थे। जब उनका स्वैब लेकर जांच करायी गई तो तो बहराईच के गुलरा निवासी 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना का यह पहला मामला है।

Translate »